November 25, 2024

विधानसभा क्षेत्र के  सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता

0

चंबा / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधायक नीरज नैय्यर  ने आज चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 1 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सतलेई से छुबाडा-डाडर ,कोटला से कुंड-अघारुई भुडा और मैहलोह संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखी। नीरज नैय्यर ने  ग्राम पंचायत बाट के लैरा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा क्षेत्र  उप योजना के तहत 43 लाख से डेढ़ किलोमीटर लंबी सतलेई से छुबाडा-डाडर, डेढ़ किलोमीटर लंबी 26 लाख से जीप योग्य गांव कोटला से कुंड-अघारुई और डेढ़ किलोमीटर लंबे मैहलोह संपर्क सड़क मार्ग के लिए 45 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी। 

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सड़क नेटवर्क का विस्तार उनकी विशेष प्राथमिकता है । लोगों को बधाई  देते हुए उन्होंने विभाग का सहयोग करने का आग्रह भी किया । उन्होंने कहा कि  इन सड़कों के निर्माण होने से  लगभग 20 गांव के लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ होगा । कार्यक्रम में विधायक नीरज नैयर ने उक्त सड़कों के निर्माण कार्य के लिए दान करने वाले व्यक्तियों को टोपी पहन कर सम्मानित भी किया।  उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में ऐसे कई स्थान  हैं जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा । ऐसे क्षेत्रों को सड़क सुविधा  उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । 

उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण को लेकर स्वेच्छा से  विभाग के नाम भूमि दान करने  की अपील भी की । इसके उपरांत  विधायक  ने सरोल से मंगलासन संपर्क सड़क मार्ग के  विस्तारीकरण का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि डेढ़ किलोमीटर लंबे इस संपर्क सड़क मार्ग के विस्तारीकरण के लिए 43 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत कीड़ी का दौरा भी किया । उन्होंने इस क्षेत्र में  विभिन्न  विभागीय परियोजनाओं का निरीक्षण  किया तथा  अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये। 

इस दौरान स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी नरेश राणा, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश, प्रधान ग्राम पंचायत कीड़ी मदनपाल, प्रधान ग्राम पंचायत सराहना पवन ठाकुर, नॉमिनेटेड पार्षद जीवन सालरिया, उपाध्यक्ष लियाकत खान, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी, व खंड अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल भूपेंद्र, अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा सहायक अभियंता दिनेश कुमार, युवा कार्यकर्ता संजीव ठाकुर, सहित काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *