आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खारा खेड़ी में नागरिकों को करवाया योगाभ्यास
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/DIPRO-Ftb-05-5-1024x461.jpeg)
फतेहाबाद / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
आयुष विभाग की ओर आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ग्राम खारा खेड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार ने उपस्थित सभी नागरिकों को सामान्य स्वास्थ्य की जानकारी जैसे दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार, जड़ी बूटियों की जानकारी दी तथा सभी को नशा न करने की सलाह दी। आयुर्वेदिक औषधियां को समय पर लेने का तरीका बताया।
इस मौके पर सरपंच संजय खिलेरी ने भी ग्राम वासियों को अधिक से अधिक आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य एवं योग की सेवाएं लेने का संदेश दिया तथा घर-घर पौधे औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को आयुष योग सहायक उषा देवी ने योग के माध्यम से अपने जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए योग करने का तरीका बताया और कुछ क्रियाएं उनको करके दिखाई व समझाई। योग एवं प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, राजबाला, संतोष आदि मौजूद रहे।