November 24, 2024

एसडीएम राजेश कुमार ने विभिन्न गांवों का दौरा कर नागरिकों को किया पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित

0

फतेहाबाद / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने पराली प्रबंधन के लिए पूरी टीम के साथ दो दिनों से कई गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव हिजरावां खुर्द, बहबलपुर, बीघड़, सालमखेड़ा में सरपंचों, नंबरदारों, बेलर मालिक व अनेक ग्राम वासियों के साथ बैठके की तथा उन्हें पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने कई स्थानों पर बेलरो द्वारा बनाई जा रही पराली की गांठों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम वासियों की तरफ से भी सहयोग का आश्वासन दिया गया।

उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया कि पराली अवशेषों को मिट्टी में ही मिलाये या गांठे बनवाने पर सरकार द्वारा प्रति एकड़ 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रोत्साहन राशि के लिए किसान कृषि विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल के अवशेष जलाने से खेत के मित्र किट मर जाते हैं व खेत उपजाऊ शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इस मौके पर उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह कुलडिय़ा, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, कृषि विभाग के कृषि सुपरवाइजर, राजस्व विभाग के पटवारी व पंचायत विभाग के ग्राम सचिव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *