हिमाचल में चोटियों पर फिर बर्फबारी,मौसम ने ली करवट,जानें पूर्वानुमान…..
शिमला / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर मंगलवार को भी बर्फबारी जारी रही. रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा और शिंकुला दर्रा समेत किन्नौर दर्रा, लाहौल दर्रा और कुल्लू-चंबा की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। धर्मशाला की धौलादार पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। दोपहर तक शहर में हल्की बारिश होती रही। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम मिलाजुला बना हुआ है. शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को देश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. गुरुवार से मौसम धूप रहने की उम्मीद है। प्रदेश में मौसम में बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी. कीलुंग में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शिंकुला दर्रा और कुल्लू के माध्यम से मनाली-लेह और ज़ांस्कर को जोड़ने वाला औट-बंजार-सैंज NH-305 मार्ग वर्तमान में ठप है।