November 25, 2024

सांसद सुनीता दुग्गल ने सांसद निधि कोष से 18 ग्राम पंचायतों व गोशालाओं को वितरित किये 25 लाख रुपये की राशि के टैंकर

0

फतेहाबाद / 15 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

भट्टू रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में वाटर टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सिरसा लोकसभा क्षेत्र की संसद सुनीता दुग्गल ने मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए संबोधित किया। सांसद ने अपने निधि कोष से 25 लाख रुपये की राशि के 18 पानी के टैंकर ग्राम पंचायतों व गोशालाओं को वितरित किये, जिस पर प्रति टैंकर एक लाख 40 हजार रुपये खर्चा आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के द्वारा विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को धन राशि की ग्रांट दी जाएगी इसलिए ग्राम पंचायत रेजुलेशन तैयार करके दे ताकि शेष ग्राम पंचायतों व गोशालाओं में पानी के टैंकर वितरित करवाये जा सके।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जिला की फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। लोगों की मांग अनुसार विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नेतृत्व वाली सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सबका साथ सबका विश्वास व सबका कल्याण तथा हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले चुनावों में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि चारों ओर सरकार की तरफ से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र खिची, उप प्रधान सविता टुटेजा, राजपाल बेनीवाल, सतबीर मेहुवाला, बलजीत बेनीवाल, नरेश सरदाना, नरेश टैटू, जगदीश शर्मा, नेहा मित्तल, राखी मक्कड़, कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, एसडीओ सतपाल, जेई पंकज, सुभाष, मनदीप, रामकरण, महिपाल, राहुल सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, पंच-सरपंच व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *