महानगरों की तर्ज़ पर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टोहाना का बस स्टैंड: देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने टोहाना वासियों की वर्षा पुरानी मांग को पूरा करते हुए रविवार को नए बस स्टैंड निर्माण के लिए पहले नवरात्रि के शुभ अवसर पर भूमि पूजन किया। कैबिनेट मंत्री ने मन्त्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति डालकर शुभ कार्य की शुरुआत करते हुए प्रदेश वासियों को नवरात्रि व महराज अग्रसेन जयंती की बधाई दी।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि टोहाना शहर वासियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड बहुत जल्द लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे टोहाना शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। बाईपास पर बनाए जा रहे दो मंजिला बस स्टैंड के निर्माण पर लगभग 24 करोड रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि टोहाना शहर का बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस महानगरों की तर्ज़ पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर सवारियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, ड्राईवर के लिए रहने का प्रबंध, एटीएम व पार्क सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे है। टोहाना में बनने वाले सौ बेड के हॉस्पिटल को आधुनिक तकनीक के आधार पर बनाया जाएगा, जिसका जल्द ही भूमि पूजन कर काम शुरू होगा। रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होगी। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से टोहाना ही नहीं जिला व प्रदेश को भी फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि टोहाना से सुरेवाला मोड़ तक बनने वाले सड़क की भी पर्यावरण की एनओसी लेने के बाद उसका निर्माण शुरू होगा। टोहाना-कुलां- रतिया रोड़ पर 80 करोड़ खर्च करके इसे चौड़ा किया जाएगा। जमालपुर में रेलवे लाइन पर 36 करोड़ की लागत से फ़्लाईओवर बनाया जाएगा।
विकास एवं पंचायत मंत्री कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर काम किया जा रहा है। 38 करोड़ रुपये की लागत से जाखल में नहरी पानी स्प्लाई का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। टोहाना शहर में 88 करोड़ की लागत से जलघरों की क्षमता बढ़ाने के साथ- साथ पानी के पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि गावों में भी 225 करोड़ रुपये की लागत के पानी सप्लाई मजबूती के काम चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी माँग को सरकार ने पूरा करते हुए तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली ढाणियों में बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि टोहाना में जात-पात, धर्म और ग़रीब-अमीर के बीच की खाई को दूर कर सकारात्मक माहौल बनाकर विकास की राजनीति की शुरुआत की गई है। सभी लोगों का सहयोग लेकर क्षेत्र का विकास ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता के हित ही उनके लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ आम नागरिकों को दिलाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करवाने के लिए उनके पास एक हज़ार आवेदन आये थे, उनमे से 800 आवेदनों की त्रुटि दूर करवा दी गई है ताकि उन्हें लाभ लेने में कोई दिक़्क़त ना आए। शेष आवेदनों का समाधान भी जल्दी करवाया जाएगा। कार्यकर्ता भी एसे नागरिकों की मदद के लिए आगे आकर काम करें। उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड के अप्रूवल व बाई पास निर्माण के लिए अधिकारियों ने जिम्मेदारी के साथ काम किया उसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए बस स्टैंड निर्माण के भूमि पूजन के लिए कैबिनेट मंत्री आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री जी के प्रयासो से बस स्टैंड सहित अन्य वर्षो पुरानी माँगों को पूरा किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, विनोद बबली, टीएम विनोद कुमार, एसडीओ विजय शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल, अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, प्रधान मोंटू अरोड़ा, नत्थूराम, डॉ, शिव सचदेवा, सरदार जसकरण सिंह, जगदीश एलाबादी, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार, महेन्द्र सिंह, जगतार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।