भोडिया कॉलेज में पाइथन का उपयोग करके एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर एक हफ्ते की कार्यशाला का प्रारंभ
फतेहाबाद / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में कंप्यूटर विभाग के तत्वावधान में पाइथन का उपयोग करके एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर एक हफ्ते की कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। इस कार्यशाला के अंतर्गत प्रिंसिपल डॉ. राजेश मेहता ने एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया। फ्लिक आईडिया टीम ने छात्राओं को एप डेवलप करने की ट्रेनिंग दी। सहायक प्रोफेसर सोना देवी ने फ्लिक टीम का स्वागत किया और इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।