11 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सोलन / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 11 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, जल शक्ति विभाग की शिल्ली तथा अश्वनी खड्ड स्थित परियोजनाएं, रिड़ीधार,
कनाह बजनाल, नड़ोह, उपायुक्त आवास, बजरोल, कालाघाट, दुग्ध शीतलन संयंत्र, मलौण, चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट कालोनी, बसाल मार्ग, कुल्जा उद्योग, डी.आई.सी कालोनी, करोल विहार, एन.आर.सी.एम, मोक्षधाम, बेर खास, फ्रेंड्स कालोनी, बेर गांव, बेर पानी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।