January 10, 2025

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में रंगों से सजी रंगोलियाँ

0

हमीरपुर / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आज दिनांक 07 अक्तूबर 2023 को केंद्रीय विद्यालयहमीरपुर में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत अंतर्सदनीय रंगोली
बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालयके 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया | परिणाम – रमन सदन ने प्रथम,शिवाजी सदन ने द्वितीय और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया |

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी कला कीप्रतिभा को उजागर करना तथा आज के तनाव और ऊब भरी
दिनचर्या से दूर ले जाकर विद्यार्थियों को कुछ नया करने के लिएमंच प्रदान करना था ताकि वे अपनी रंगोलियों के माध्यम सेअपनेमनोभावों को व्यक्त कर सकें |प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती एकता सिंह और श्री कमल
किशोर, विद्यालय के कलाध्यापक द्वारा किया गया |

इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने विद्यार्थियों कोसंबोधित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को बाहर निकाल उसेविकसित करने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाईगई कलाकृतियों की सराहना की |अपने उदबोधन में उन्होंने कहा- कि विभिन्न कलाओं में सेएक -रंगोली कला मानव के मनोभावों की अभिव्यक्ति का बहुतविचित्र व सशक्त माध्यम है जो हमारे व्यक्तित्व को भी दर्शाता है

अत: सभी विद्यार्थियों को रंगों के साथ अवश्य हाथ आजमानेचाहिए | उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी समस्त
प्रतिगोगिताओं व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित कियाऔर रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर अपनी
शुभकामनाएं प्रदान की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *