झज्जर जिला में हो रही है बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से : डीसी
झज्जर / 06 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार बाजरा सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार खरीदा जा रहा है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मोनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं।
विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 17763.45 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 7180.20 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 678 गांवों के 6126 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 17763.45 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद, 7180.20 मिट्रिक टन का हुआ उठान :
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, मातनहेल व पाटौदा में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 113.75 मिट्रिक टन, बेरी में 1546.55, ढाकला खरीद केंद्र पर 2739.65 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 6109 मिट्रिक टन, बादली 286.45 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 6968.05 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। बाजरे के उठान बारे उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 7180.20 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।