मुख्यमंत्री सुक्खू ने बेटियों को लेकर किया बड़ा ऐलान, मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानिए…
शिमला / 5 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम सुक्खू ने हिमाचल में केवल एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने की एलान किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में सीएम सुक्खू ने कहा कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, राज्य सरकार उस परिवार को दो लाख रुपये देगी.
सुक्खू ने यह घोषणा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत की है। गर्भधारण से पूर्व और प्रसव से पहले निदान तकनीक पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत वीरवार को हॉलीडे होम शिमला में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू हुई। सीएम सुक्खू ने कहा कि दो बेटी पर एक लाख रुपये की रकम दी जाएगी.
वर्तमान में एक बेटी होने पर 35 हजार रुपये देने का प्रावधान है.मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआरएस डाटा 2018-20 के अनुसार हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 950 है, जो देश में तीसरे स्थान पर है और उन्हें पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य हासिल करना होगा।