आपदा से बचाव के सम्बन्ध में कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक
सोलन / 04 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकारों द्वारा आज सोलन ज़िला के कसौली उपमण्डल के कचयारी चैक तथा नगर परिषद पार्क सेक्टर-1 परवाणू में आपदा से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया।कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों और बचाव के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।