गारंटियों को लेकर CM सुक्खू का बड़ा बयान, क्या बोले मुख्यमंत्री, वीडियो….
शिमला / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
कांगड़ा के डरोह पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करेगी। कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर पूछे गए सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित होकर पुनरुत्थान और पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।
सरकार ने अपनी पहली गारंटी OPS की बहाली कर दी है। अन्य गारंटी भी सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा किया गारंटियां पांच साल के लिए दी गई है और हर गारंटी को पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर विधानसभा में चर्चा हुई। पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। विपक्ष के सदस्यों ने लगातार तीन दिन तक इस बारे में चर्चा की। जब सरकारी संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की बारी आई, तब भाजपा विधायकों के मुंह पर ताले लग गए।