कांगड़ा जिला में 468 शतकवीर मतदाताओं को किया सम्मानित
धर्मशाला / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कांगड़ा जिला में 468 शतकवीर मतदाताओं को सम्मानित किया गया। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 16 सिद्वपुर में 101 वर्षीय तिलको देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला के विभिन्न उपमंडलों में उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा बूथ लेवल अधिकारियों ने सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वृद्वजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा भी प्रदान की गई है ताकि सभी वृद्वजन लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें।
वृद्वजनों के कल्याण के लिए तत्पर सरकार, प्रशासन:
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार की ओर भी वृद्वजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम तथा योजनाएं आरंभ की गई हैं तथा इन योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि वृद्वजनों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर पात्र बुजुर्गों को वृद्वावस्था पेंशन भी प्रदान की जा रही है ताकि बुढ़ापे में जीवन यापन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन का आधार हैं। वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभवों से हम सब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं।
बुजुर्गों के लिए सेहत सेवा अभियान:
जिला कांगड़ा में ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के छः सप्ताह के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। उपायुक्त ने बताया कि ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत बुजुर्गों की देखभाल, चिकित्सा जांच, संवाद, मनोरंजन और उनके सम्मान से जुड़े पहलुओं पर विशेष तौर पर फोक्स किया गया था। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की देखभाल, उनकी संवेदनाओं और समस्याओं के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से छः सप्ताह का यह विशेष अभियान चलाया गया था।