अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित
हमीरपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को निर्वाचन विभाग के अधिकरियों और कर्मचारियों ने 100 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के घर जाकर उनको सम्मानित किया।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत एक विशेष पहल के माध्यम से जिले के पांचों उपमंडलों में वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि ये मतदाता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और अन्य कर्मचारी वयोवृद्ध मतदाताओं के घर पहुंचे और इन वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया।