राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
टोहाना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपरवाइजर कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में शनिवार को पोषण अभियान क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी वर्करों व महिलाओं द्वारा पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि पोषण माह हर साल सितंबर माह में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे माह महिलाओं को पोषण माह बारे जागरूक करने के लिये आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे रेसिपी प्रतियोगिता, महिला गोष्ठी, प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, स्लोगन व पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित कारवाई गई। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में पोषण के क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
रेसिपी प्रतियोगिता में पवनदीप द्वारा बनाई गई पोष्टिक पंजीरी को प्रथम स्थान मिला। इंद्रपाल द्वारा बनाई गई पोष्टिक पंजीरी को दूसरा व बिरमती द्वारा बनाई गई सूखे दूध की बर्फी को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला द्वार पोषण माह को प्रदर्शित करती हुई बेहतरीन रंगोली भी बनाई गई।
पोषण सहायक बैंअत कौर ने महिलाओं को शपथ दिलाई की बच्चों, किशोरों व महिलाओं का स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पोष्टिक आहार का ही सेवन करे व दूसरों को भी पोष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक करे। उन्होंने महिलाओं को बताया कि पौष्टिक आहार स्वस्थ जीवन की एक महत्वपूर्ण आधारशिला है इसलिए शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन में उचित मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व शामिल होना जरूरी है। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व क्षेत्र की महिलाएं भी मौजूद रहीं।