December 23, 2024

आकांक्षी खंड तीसा व पांगी में 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगीं विभिन्न गतिविधियां

0

चम्बा / 26 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आकांक्षी जिला चंबा के आकांक्षी खंड तीसा व पांगी में लोगों की जीवन शैली में सुधार लाने के लिए एक मजबूत विकास रणनीति तैयार करने के लिए गांव और खंड स्तर पर चिंतन शिविर आयोजित किए जा रहे है,
इसके सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आकांक्षी खंड तीसा व पांगी में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत सबकी आकांक्षाएं सबका विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। गतिविधियों में 3 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषित परिवार पोषण मेला, 5 अक्टूबर को स्वच्छता एक संकल्प के तहत पंचायत भवनों में स्वच्छता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी तरह 6 अक्टूबर को कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में कृषि मेले, 7 अक्टूबर को शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम के तहत प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 8 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवनों में समृद्धि दिवस आजीविका मेला आयोजित किए जाएंगे और 9 अक्टूबर को आकांक्षी विकास खंड तीसा व पांगी में खंड स्तरीय संकल्प सप्ताह समावेश समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि आकांक्षी खंड तीसा व पांगी में खंड स्तरीय विभिन्न विकासात्मक कार्यों के तहत लोगों की जीवन शैली में सुधार के लिए एक मजबूत विकास रणनीति तैयार करने के लिए गांव और खंड स्तर पर सतत प्रयास किए जाएंगे।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ओम प्रकाश ठाकुर, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *