स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला के अनेक क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान
फतेहाबाद / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा ने बताया कि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को हम सभी देशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाते हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिला के अनेक क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया जा रहा है।
जिप सीईओ अजय चोपड़ा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचरा मुक्त भारत रखा गया है। पखवाड़े के हिस्से के रूप में नियोजित कार्यक्रम स्वच्छता दिवस 2023 की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगा दी गई है। भारत को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिये सभी की प्रतिभागी की पुष्टि करेंगे। इस संबंध में उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को आदेश दिये कि मुख्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार अपने-अपने क्षेत्र में समस्त गतिविधियां करवाते हुए रिपोर्ट जिप कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।