January 22, 2025

कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए सर्वे कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भिजवाने के निर्देश

0

फतेहाबाद / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सोमवार को गांव धारनिया आदि अन्य गांवों के किसान कपास में सुंडी का प्रकोप व अन्य फसलों में विभिन्न बीमारियों से फसलों को होने वाले नुकसान के बारे में लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में मिले। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अपने कार्यालय से बाहर किसानों से रूबरू होते हुए किसानों से फसलों में होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मौके पर ही कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि कृषि विभाग के अधिकारी गांव में किसानों के खेत में जाकर सर्वे कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को नुकसान के भरपाई के लिए उचित कार्यवही की जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का संबंधित विभाग के अधिकारी लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कपास में सुंडी का प्रकोप व अन्य फसलों में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए भी अथक प्रयास करे। किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार हो और किसान हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ भी उन्हें, मिले इसके लिए उन्हें जागरूक करें ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *