January 11, 2025

पोषण अभियान के तहत सुन्नी में आयोजित किया कार्यक्रम

0

शिमला / 20 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

पोषण अभियान के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी सुन्नी के सौजन्य से आज सुन्नी में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता पॉल ने शिरकत की।अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि पोषण सप्ताह की शुरुआत वर्ष 1982 से की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छे पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के बाद पोषण अभियान की शुरुआत की गई और इस वर्ष छठा पोषण माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करके कई रोगों से निजात पा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में बसंतपुर, सुन्नी, नालदेहरा, जलोग, मढोड़घाट, मांदरी, ठैला की सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पोषण अभियान के तहत लाभार्थी को लोहे की कढ़ाई प्रदान की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।  इसी प्रकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बीपीएल परिवारों को परिवार सहित बालिका की फोटो फ्रेम प्रदान की गई। 

इसके अतिरिक्त अवनीका और आयशा का अन्नप्राशन किया गया। श्रुति का और प्रीति चौहान की गोद भराई भी की गई तथा हस्ताक्षर अभियान जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इससे पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी हरीश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा अन्य विभागों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *