January 11, 2025

जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा सेवा पखबाड़ा- सीएमओ

0

मंडी / 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आयुष्मान भव कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर  तक चलने वाले सेवा पखबाड़ा में लोगों को व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी और स्क्रीनिंग में रोग ग्रस्त पाए जाने पर मेडिसन, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज आयुष्मान भव कार्यक्रम को लेकर सीएमओ सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा चार घटकों आयुष्मान भव, स्वच्छता अभियान, रक्तदान और अंगदान  करने की शपथ पर केन्द्रित रहेगा।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव के अर्न्तगत लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इसके भी तीन घटक होंगे आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभाएं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थी जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाने तथा ई-केवाईसी को अपडेट किया जाएगा। इस कार्य के लिए आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर  जाएंगी।  इस दौरान लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। अगर उन्हें लगेगा की किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो उन्हें 23 और 30 सितम्बर, 7 और 14 अक्तूबर को आयुष्मान मेला में भेजा जाएगा।

आयुष्मान मेला आदर्श स्वास्थ्य संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करसोग, बगस्याड, सुन्दरनगर, गोहर, रिवालसर, सरकाघाट, पधर, धर्मपुर और जोगिन्द्रनगर में लगेंगे।उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को आयोजित होने  वाली ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची और पंजीकृत अस्पतालों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के दूसरे घटक स्वच्छता अभियान मेें जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थान इसमें शामिल होंगे। स्वच्छता टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। तीसरे घटन रक्तदान में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा वहीं चौथे घटक में अंगदान करने की शपथ के तहत जिला मुख्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों कार्यालयों अंगदान करने का संकल्प लिया जाएगा। वहीं इच्छुक नागरिकों को प्रोत्साहन और प्रचार किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *