January 11, 2025

एन.एस.एस. के विशेष शिविर में चलाया गया ‘भांग उखाड़ो’ अभियान

0

शिमला / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 11 सितम्बर से 17 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

शिविर में स्वयंसेवियों ने दूसरे दिन विद्यालय के हॉस्टल से आगे जंगल में ‘भांग उखाड़ो’ अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारीश्री महेंद्र और श्रीमती नील कमल नेगी ने स्वयं सेवियों में देश प्रेम की भावना जगाई। आज सुबह स्वयंसेवियों ने विद्यालय में तथा विद्यालय के बहार देवरीघाट में मुख्या सड़क से गुजरते हुए प्रभात फेरी भी निकाली। 

प्राचार्य प्रभारी दलबीर सिंह सकलानी एवं बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह एसएचओ, पुलिस स्टेशन ठियोग के द्वारा स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत “मैं नहीं, बल्कि आप” के द्वारा समाज सेवा करने का आह्वान किया गया। इस शिविर में 31 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं, जिनमें क्रमशः अठारह छात्र और तेरह छात्राएं शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *