December 23, 2024

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने की सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता

0

फतेहाबाद / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत

लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त प्रशांत पंवार की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नागरिकों को यातायात संबंधी जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाए। लोगों में जागृति पैदा होगी तो वे यातायात नियमों का पालन भी कर पाएंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात सुगम हो और जिला में कोई दुर्घटना न घटे, इसके लिए पुख्ता प्रबंध करे।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करे ले कि उनके विभागों की सडक़ें ठीक है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों में जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर वाहनों के चालान भी किए जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाए।

इसके अलावा शहर में सीवरेज का ढक्कन खुला न रह जाए, यह भी जन स्वास्थ्य और नगर निकाय विभाग सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि हाइवे पर अवैध कट नहीं होने चाहिए। अगर ये अवैध कट बने हुए है तो इनको जल्द से जल्द बंद करवाया जाए। रोड के साथ कट है तो उन्हें भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों का मैप तैयार करें और साइन बोर्ड लगाए जाए। सडक़ सुरक्षा से संंबंधित कोई अधूरा कार्य है तो उसे जल्द पूरा किया जाए। सडक़ के साथ मुख्य मार्गों के साथ पेड़ पौधों की समय-समय पर वन विभाग कटाई-छटाई करें। रास्तों में बिजली आदि के पोल है तो उन्हें भी हटवाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाए।

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने आरटीए विभाग को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर स्कूल के वाहनों की चेकिंग अवश्य करें। नियमों की उल्लंघना करने वाले स्कूल वाहनों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि यातायात संबंधी सभी प्रकार के सहायता उपकरण स्कूल वाहनों में होने चाहिए। इसके साथ बच्चों के लिए सहायक होना भी जरूरी है। उपायुक्त ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को चलाने के लिए वाहन न दें। बच्चों को व्यस्क होने पर ही वाहन दिया जाना चाहिए और उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

बैठक में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, डीएमसी संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, जीएम रोडवेज शेर सिंह, डीएसपी जगदीश काजला, सीएमजीजीए सुरभि साहू, डीएफओ राजेश कुमार, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, एक्सईएन मनदीप बेनीवाल, केसी कंबोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *