अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में विस्तार व्याख्यान का आयोजन
फतेहाबाद / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमलेश वशिष्ठ द्वारा कानूनी साक्षरता विषय पर छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने इस दौरान विवाह, तलाक, संपत्ति व लिव-इन रिलेशनशिप संबंधी विभिन्न कानूनी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है ताकि छात्राएं जरूरत पडऩे पर इन अधिकारों का प्रयोग कर सके। अंत में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. ज्योति के द्वारा सभी उपस्थित छात्राओं व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। इस ज्ञानवर्धक व्याख्यान में डॉ. रीटा, डॉ. कविता, डॉ. मोहिना, मीनाक्षी, प्रीति, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. भरत लाल, डॉ. सारिका सहित महाविद्यालय की विभिन्न छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया।