December 23, 2024

पोषण संबंधी गतिविधियों को पोषण डैशबोर्ड पर अपलोड करना जरूरी :सीटीएम परवेश

0

झज्जर / 04 सितंबर / न्यू सुपर भारत

 जिला भर में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक सीटीएम परवेश कादियान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादयान ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में निरन्तर जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने  कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है। उन्होंने कहा कि जिला में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ पोषण संबंधी गतिविधियों  का नियमित आयोजन करें और पोषण डैशबोर्ड पर अपलोड भी करें।

इस बीच  जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि  सीटीएम को बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सही पोषण देश रोशन के संदेश के साथ पोषण की शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के तहत छ: वर्ष से काम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए झज्जर जिला में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।बैठक के दौरान सीटीएम प्रवेश कादयान ने संबंधित विभागों को पोषण माह में  अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पोषण की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *