March 3, 2025

स्थानीय ब्रह्मकुमारी आश्रम में विधायक दुड़ाराम ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

0

फतेहाबाद / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत

विधायक दुड़ाराम ने वीरवार को अशोक नगर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र वासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। भारतीय परम्परा एवं विधिविधान अनुसार ब्रह्मकुमारी बहनों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधायक दुड़ाराम को तिलक लगाकर भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षासूत्र राखी बांधी।विधायक दुड़ाराम ने इस मौके पर संदेश देते हुए कहा कि रक्षा बंधन बहन और भाई के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर के यह संकल्प ले समाज में सकारात्मकता का वातावरण बनाएंगे।

महिलाओं के प्रति सुरक्षा का वातावरण बने और पुरुषों की तरह महिलाएं भी प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढक़र के अपना एवं अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन समाज का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक त्यौहार है। यह त्यौहार केवल भाई-बहन के संबंधों का प्रतीक है ही, इसके साथ-साथ यह हमें एक-दूसरे के सहायक के रूप में मदद करने का भी हमें मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की है, जिनका लाभ भी उन्हें मिल रहा है।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि इस रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों को नायब तोहफा दिया। उनका मानदेय बढ़ाकर 11 हजार रुपये और वर्दी भत्ता बढ़ाकर चार हजार रुपये, चौकीदार की सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा हर पांच साल बाद साइकिल, एक हजार रुपये सालाना लाठी व बैटरी के लिए मिलेंगे। इसके लिए भी विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व सरकार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *