टौणी देवी में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के क्रियान्वयन पर की चर्चा
हमीरपुर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित खंड स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना पर व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के माध्यम से राज्य के बेसहारा बच्चों को बहुत बड़ा सहारा प्रदान करने जा रही है।
इन बच्चों के पालन-पोषण, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ शादी, मकान निर्माण और स्टार्टअप के लिए भी प्रदेश सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी, ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्हें विवाह अनुदान के रूप में 2 लाख रुपये और गृह निर्माण हेतु 3 बिस्वा भूमि के अतिरिक्त गृह अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।बैठक में खंड विकास अधिकारी हरि चंद अत्री और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।