जल शक्ति अभियान: जिला के गांवों में वॉल पेंटिंग करवाकर लोगों को किया जा रहा है जल संरक्षण के प्रति प्रेरित
फतेहाबाद / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में चल रहे जल शक्ति अभियान के तहत उपायुक्त प्रशांत पंवार के दिशा निर्देशन में जिला युवा अधिकारी पूनम और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक पवन के मार्गदर्शन में जिले के अलग-अलग गांव में दीवारों पर पेंटिंग करवा कर लोगों को जल बचाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि हमें भविष्य में पीने के लिए शुद्ध जल मुहैया हो सके।
जल शक्ति अभियान के तहत दीवारों पर स्लोगन लिखवाकर लोगों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है कि जल हमारे लिए बहुत आवश्यक है इसलिए इसको व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। जल संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम दूसरों को भी जल को बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर जल का सही ढंग से प्रयोग करेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी को जल प्राप्त होगा, क्योंकि शुद्ध जल की मात्रा कम होती जा रही है। यह हम सब का कर्तव्य है कि हमें स्वयं जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए अपितु औरों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।