January 11, 2025

जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेंगे ध्वजारोहण

0

झज्जर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आजादी अमृत महोत्सव में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की कार्यशाला में हर घर तिरंगा की थीम पर फोकस रखते हुए गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ध्वजारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण करते हुए परेड मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। रविवार को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की कार्यशाला मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद दहिया ने बतौर परेड कमांडर फाइनल रिहर्सलकी परेड का नेतृत्व किया। परेड में पुलिस पुरूष व महिला, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर ब्वाएज एंड गल्र्ज विंग,प्रजातंत्र के प्रहरियों की टुकडिय़ों ने भाग लिया। प्राचार्य जोगेंद्र नूनवाल की देखरेख में राजकीय वरिष्टï माध्यमिक विद्यालय झज्जर द्वारा मास पीटी और जोगेंद्र धनखड़ प्राचार्य की देखरेख में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल झज्जर की छात्राओं द्वारा डंबल शो की रिहर्सल हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं की श्रंखला में , बीआरपी स्कूल दुजाना, सवेरा स्कूल झज्जर, जीएवी पाटौदा, संस्कारमण पब्लिक स्कूल खातीवास, आरईडी झज्जर, संस्कारम पब्लिक स्कूल पाटौदा,गंगा इंटरनैशनल स्कूल कबलाना, महाराजा अग्रसेन महिला कॉलेज झज्जर के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। एसएफएस स्कूल के बैंड पर परेड ने मार्च पास्ट किया। डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध वीरांगनाओं व शौर्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा । वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों का भी प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की फाइनल रिहर्सल का जायजा लेने उपरांत डीसी और एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी हों। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका, एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार , मास्टर महेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *