महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित
फतेहाबाद / 8 अगस्त / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें फतेहाबाद ब्लॉक की सभी सुपरवाइजर, पोषण स्टाफ व समुदाय की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर स्नेह ने गर्भवती व धात्री महिलाओं और परिवार के सदस्यों को विशेष रूप से स्तनपान के शुरूआत के महत्व के बार में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाना चाहिए। दूध पिलाने वाली माता के भी पोषण का ध्यान रखना चाहिए।
विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम समापन के दौरान दूध पिलाने वाली माताओं को 180 दिनों के लिए आयरन फोलिक एसिड टैबलेट का नियमित सेवन करने हेतु बताया गया। इसके अलावा उन्होंने स्तनपान करवाने का समय व तरीकों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान इसके साथ-साथ बताया कि यदि किसी कारण से मां शिशु को सीधे स्तनपान नहीं करवा सकती जैसे नवजात शिशु बिमार/कमवजनी/प्रीटर्म है तो माताओं को ब्रेस्ट मिल्क (स्तन से दूध निकालकर पिलाना) के बारे में बताया गया।