December 24, 2024

जिला परिषद की सामान्य बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने और गांवों में शहीद स्मारकों के निर्माण को मिली मंजूरी

0

फतेहाबाद / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद के हॉल में जिला अध्यक्ष प्रधान सुमन खिचड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद प्रधान के लिए जिला परिषद निधि से गाड़ी खरीदने, जिला परिषद भवन में सीसीटीवी लगाने व गांव पीलीमंदोरी तथा अन्य गांवों में शहीद स्मारकों का निर्माण करने के प्रस्ताव को पास किया गया।
जिला परिषद में उपलब्ध बजट के वितरण बारे सदस्यों ने विचार विमर्श किया। जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि जिला परिषद के 15वें वित्त आयोग की दो करोड़ 70 लाख रुपये की टाइड ग्रांट है, जो स्वच्छता और पेयजल पर खर्च की जाएगी। 94 लाख रुपये अन-टाइड ग्रांट है।

इसके अलावा स्टेट फाइनेंस कमीशन से भी प्राप्त चार करोड़ 26 लाख रुपये की पेंडिंग ग्रांट जिला परिषद के पास है। जिला परिषद की ग्रांट को पंचायत और सरकारी जमीन पर ही खर्च किया जा सकता है। जिला परिषद की बैठक में सेमग्रस्त इलाकों में पानी निकासी और जलघरों के टैंक रिसाव ठीक करवाने बारे विस्तृत चर्चा हुई।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने पार्षदों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ विश्वास का और मेरी माटी मेरा देश अभियान में अपनी हिस्सेदारी करें। उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि इन दोनों अभियानों में सांसद, विधायकों, जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पार्षदों, ब्लॉक समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को इन कार्यक्रमों में निमंत्रण देकर शामिल करवाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में एक गड्डा के शौचालय है और लाभार्थी इन शौचालयों को दो गड्डा शौचालय में परिवर्तित करता है तो उन्हें काम पूरा होने के बाद पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त ग्रांट से दी जाएगी। 15वें वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों, ब्लॉक समितियों व जिला परिषद को ग्रांट प्रदान की गई है।

बैठक में अंडर ट्रेनी एचसीएस मोनिका, जिला परिषद की उप प्रधान कैलाशो देवी, सदस्य रमेश बंटी गढ़वाल, सीमा, सीमा सिवाच, रामनिवास, गगन, अनूप सिंह, गौरव शर्मा, वकील नथवान, प्रवीण कुमार, पूजा रानी, अंजू सिहाग, बिंद्र गोदारा, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, केसी कंबोज, जगदीप दलाल, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, भजन लाल, डीडब्ल्यूओ लालचंद डूडी, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी, एसडीओ मान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ब्लॉक समिति चेयरमैन केवल मेहता, पूजा रानी, ज्योति लूणा, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *