विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत : दुड़ाराम
फतेहाबाद / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत
देश के विभाजन के समय शहीद हुए लोगों की स्मृति में 14 अगस्त को पंजाबी शहीदों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 14 अगस्त को फतेहाबाद में द्वितीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।यह जानकारी देते हुए फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने बताया कि 14 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फतेहाबाद में आयोजित हो रहे द्वितीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। विधायक ने बताया कि 1947 में विभाजन के समय लगभग 10 लाख पंजाबी शहीद हुए थे।
उन शहीदों की याद में एक स्मृति दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को हर साल पंजाबी शहीदों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। पिछले वर्ष कुरूक्षेत्र में आयोजित प्रथम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।विधायक दुड़ाराम ने कहा कि देश की आजादी में अनेक रणबांकुरों ने अपनी जान गवाई थी।
देश के विभाजन के समय लाखों परिवार अपनों से बिछड़ गए थे। लाखों परिवार विभाजन का दर्द सहते रहे हैं। लाखों परिवारों के लोग बेघर हो गए थे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को भारतीय इतिहास का सबसे मुश्किल दिवस कहा जाता है। यह भारत के लिए सबसे पेचीदा दौर था। लाखों परिवारों ने इस विभाजन का दर्द सहा और अपनों से अलग हुए। उन्होंने कहा कि 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया। लाखों लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जा रहा है।