बाढ़ के दौरान सराहनीय योगदान के लिए एसडीएम ने विभिन्न संगठनों का व्यक्त किया आभार
टोहाना / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बाढ़ राहत कार्यो में सहयोग के लिए सामाजिक-धार्मिक संगठनों का धन्यवाद किया और कहा कि विभिन्न संगठनों ने प्राकृतिक आपदा के समय प्रशासन का सकारात्मकता के साथ हौंसला बढ़ाया व हरसंभव सहयोग किया। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने शुक्रवार को को नगरपरिषद कार्यालय टोहाना के मिटिंग हाल में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आभार व्यक्त किया।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों व आम नागरिकों ने मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग किया और प्रशासन के साथ उत्साह के साथ कार्य किया जिसके कारण ही प्राकृतिक आपदा से निपटने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम, आर्मी व मनरेगा मजदूरों ने भी बाढ़ राहत कार्यो में सराहनीय कार्य किया। उन्होंने सभी संगठनों के सामर्थ्य और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें उनके समार्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सदस्यों की मेहनत और उनके समर्थन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं।
जिस भी संगठन को जो भी जिम्मेवारी दी गई उन्होंने उसको बखूबी निभाया। विभिन्न संगठनों ने बाढ़ प्रभावित पशुओं के लिए भी चारे, पशुओं को रखने व दवाइयों की व्यवस्था कर प्रशासन का सहयोग किया। बाढ़ के प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाढ़ प्रभावितों के लिए खाने की व्यवस्था, रहन-सहन, स्वास्थ्य सेवाएं व जरूरी सामग्री को लागत के हिसाब से प्रभावित लोगों तक पहुंचाने का काम किया। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी भी मौजूद रहे।