January 22, 2025

विधायक, डीसी और एसपी की हालात पर नजर, राहत कार्यों में लगी टीमों के साथ लगातार कर रहे काम

0

फतेहाबाद / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला में बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। विधायक दुड़ाराम, उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों का जायजा ले रहे है तथा राहत कार्यों में जुटी टीमों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। विधायक दुड़ाराम, उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी ने नेशनल हाईवे का दौरा किया और जायजा लिया। उन्होंने राहत कार्यों में लगी टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, राहत कार्य के लिए प्रशासन लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आबादी में कही पानी नहीं है और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़ा है।


अफवाहों पर ध्यान न दे लोग, प्रशासन कर रहा बेहतर समन्वय के साथ काम:-
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा की बाढ़ राहत कार्य के लिए गठित टीमे समन्वय के साथ काम कर रही है और हालात में सुधार आ रहा है। लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे और अनावश्यक रूप से ना घूमे। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के लिए विभिन्न विभागों की टीमे बनाई गई है और वे सभी अपने क्षेत्र में काम कर रही है।  


खान मोहम्मद के रास्ते पानी की हो रही निकासी, डीसी और एसपी ने गांव में डाला हुआ है डेरा:-
नेशनल हाईवे के नजदीक पानी के इक_ा होने के बाद इसको निकालने के लिए प्रशासन प्लान के साथ काम कर रहा है। पुराने नैचुरल फ्लो के जरिए इस पानी की निकासी के सभी प्रबंध किए गए है। गाव खान मोहम्मद के पास से खुदाई करके इस पानी की निकासी खेतों के रास्ते हो रही है। इस काम का खुद उपायुक्त मनदीप कौर निगरानी कर रही है और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रही है। उपायुक्त और एसपी आस्था मोदी ने राहत टीम के साथ गांव खान मोहम्मद में ही डेरा डाला हुआ है और सभी प्रबंधों को बारीकी से देख रखी है। खान मोहम्मद में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई तकनीकी टीम के साथ प्लानिंग के तहत पानी निकासी करवा रहे है। उनके साथ पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, पब्लिक हेल्थ के अधिकारी और बीडीपीओ भजनलाल की टीमे लगी हुई है।


एसपी ने लोगों से कहा की अनावश्यक रूप से हाईवे पर ना घूमे:-
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से हाईवे पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि लोगों के ऐसा करने से राहत कार्यों में दिक्कत हो सकती। उन्होंने लोगों को चेताया कि अगर वे अनावश्यक रूप से घूमते मिले तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।


नेशनल हाईवे पर तटबंधों की मजूबती के लिए लगी टीमे:-
बाढ़ का पानी किसी भी सूरत में शहर में ना आए इसके लिए उपायुक्त के नेतृत्व में टीमे काम कर रही है। नेशनल हाईवे पर एसडीएम राजेश कुमार, जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग अपनी टीमों के साथ काम कर रहे है। कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज मिट्टी के कट्टों और अन्य उपायों के जरि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *