January 11, 2025

पुनर्वास कार्यों को जल्द पूरा करेगी सरकार – मुकेश अग्निहोत्री

0

मंडी / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार का पूरा ध्यान बाढ़ पीड़ितों को राहत देने एवं उनके पुनर्वास पर है। सरकार पुनर्वास कार्यों को पूरी तत्परता से जल्द पूरा करेगी। वे सुंदरनगर विधानसभा के निहरी में पांच दिवसीय श्री मूल महूंनाग मेले का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे।
इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री ने श्री मूल माहूनाग  के चरणों में शीश नवाया और प्रदेशवासियों के कुशल क्षेम और सुख शांति की कामना की।

देवी-देवताओं में गहरी आस्था देती है बल
उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं में गहरी आस्था हमें आत्मिक बल प्रदान करती है और विश्वास की यह शक्ति हमें हर विपदा से पार पाने का बल देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर बीती त्रासदी बहुत भीषण है, अकेले जल शक्ति विभाग को इससे 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके सरकार के निरंतर प्रयासों और जनता के साहस और बराबर सहयोग से हम इससे उबर रहे हैं। सामान्य जनजीवन शीघ्र पटरी पर लौटे इसके लिए सरकार युद्धस्तर पर राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटी है।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा में 75000 पर्यटकों को प्रदेश से सुरक्षित उनके घर रवाना करने में सफल हुई है।


5707 पेयजल योजनाएं बहाल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 5707 पेयजल योजनाएं बहाल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि लाहुल और कुल्लू की पेयजल स्कीमों सहित मंडी जिले की सभी पेयजल योजनाओं को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में पेयजल योजनाओं की बहाली को दिन रात एक करने वाले जल शक्ति विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण भाव की सराहना की।
उन्होंने निहरी में मेला ग्राउंड में सराय भवन निर्माण और डंगा लगाने के आग्रह पर जल्द अधिकारियों के एक दल को निरीक्षण के लिए यहां भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र में नए बस रूट चलाने की बात भी कही।

हर हाल में पूरी होंगी 10 गारंटियों, इन्हें पूरा करना हमारा राजधर्म
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी 10 गारंटियों को हर हाल में पूरा करेगी। इन्हें पूरा करना हमारा राजधर्म है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और लगातार जन हित में काम कर रही है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है। इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी सहित अन्य गारंटियों को भी प्रदेश सरकार जल्द पूरा करेगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास हुआ है उसका श्रेय प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री श्री यशवंत सिंह परमार और श्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उनके पद चिन्हों पर चलकर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।पूर्व सीपीएस व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोहन लाल ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि पधारने पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्होंने विभिन्न स्थानीय मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
मेला कमेटी के प्रधान कामेश्वर व सचिव विक्की ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत एवं सम्मान किया। इससे पहले तीन वर्षांे के उपरान्त आयोजित हुए इस मेले में उपमुख्यमंत्री का निहरी पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ पारम्परिक स्वागत किया।

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंत्री प्रकाश चौधरी, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी महेश्वर चौहान, प्रवक्ता हरिन्द्र परवाना, सचिव यूथ कांग्रेेस उत्तम चंद चौहान, एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष  हरेंद्र सेन, सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  हेमंत शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी करसोग महेश राज, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी मंडी विक्की ठाकुर, एडीसी निवेदिता नेगी, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, बीडीओ निहरी संजीव पुरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *