मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 84 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर
चंबा / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत
विधायक नीरज नैय्यर ने राज्य सरकार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के निर्माणाधीन भवन के लिए 84 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त धनराशि और संस्थान के ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 14 करोड रुपये उपलब्ध करवाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है ।
नीरज नैय्यर ने बताया कि आकांक्षी ज़िला चंबा के समग्र विकास को लेकर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने विशेष प्राथमिकताएं तय की हैं । इससे पहले भी प्रदेश सरकार द्वारा ज़िला की इस महत्वपूर्ण परियोजना के भवन निर्माण के लिए 74 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है ।
विधायक नीरज नैयर ने कहा कि चंबा जिला की पाँच लाख से अधिक आबादी को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एक प्रमुख संस्थान है प्रदेश सरकार इस संस्थान को और बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।