January 11, 2025

सडक़ों, पेयजल स्कीमों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें अधिकारी : इंद्र दत्त लखनपाल

0

बड़सर / 30 जून / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत धंगोटा के गांव जबली में महिला मंडल भवन का उदघाटन किया और जनसभा को संबोधित किया।इस अवसर पर गांव की महिलाओं को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला मंडल और महिला स्वयं सहायता समूह जैसे संगठन ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के साथ-साथ समाज में जागरुकता लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और क्षेत्र में सडक़, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मॉनसून सीजन के दौरान सडक़ों तथा पेयजल योजनाओं के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि सडक़ों की तुरंत मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी  इस अवसर पर विधायक ने जय दुर्गे महिला मंडल को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सरस्वती महिला मंडल सुगलानी को भी 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया।
  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, देवेंद्र राणा, ग्राम पंचायत धंगोटा के पूर्व उपप्रधान धनी राम, जगजीत डोगरा, करतार चंद, शेर सिंह ढटवालिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *