अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों को जमा ऋण अनुपात में सुधार के दिए निर्देश
धर्मशाला / 28 जून / न्यू सुपर भारत
जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा डीआरडीए कार्यालय के सभागार में आज वर्ष 2022-2023 की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत, मार्च 2023 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जसस्ल ने की। बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा चलाई जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक योजना 2022-2023 के अन्तर्गत मार्च 2023 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई ।
बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने कहा की पंजाब नैशनल बैंक सदैव किसानों के हित में कार्य करता रहा है। उन्होने बताया की जिला में वित्त वर्ष 2022-23 में मार्च 2023 तिमाही के अंत तक कृषि क्षेत्र में 183794 लाख रूपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्योग में 212854 लाख रूपये तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 30644 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये हैं। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की गई है तथा वित्त वर्ष 2022-23 में मार्च 2023 तिमाही के अंत तक कुल 80320 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंकों की शाखाओं को इसके प्रति निर्देश जारी किये गये हैं कि व शेष बचे हुए किसानों को भी क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन करते हुए अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक कांगड़ा कुलदीप कुमार कौशल ने बताया कि जिला कांगड़ा के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2022-2023 में मार्च 2023 तिमाही का लक्ष्य 643171 लाख रूपये था, जिसे तिमाही के अंत तक बैंकों ने 661228 लाख रूपये के ऋण वितरित करके 102.81 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लद्यु उद्योगों को बढ़ावा देने को प्रोत्साहित किया। जिला कांगड़ा के सभी बैंकों में कुल जमा राशि 37134 करोड़ रुपये है।इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई शिमला आशीष शर्मा विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से से जुड़े, उन्होंने बताया की आरबीआई सभी बैंकों को निर्देशित करता है की सभी खातों को डिजिटल सेवा दी जानी चाहिए
आरबीआई की नई स्कीम ‘100 डेज 100 पेे’ के बारे में बताया जिसमें सभी बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स यानी ऐसे पैसे जो बैंक अकाउंट्स में सालों से पड़े हुए हैं और उनके खाता धारकों का कोई पता नहीं है, इन खातों में सालों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, ऐसे डिपॉजिट्स को सही हाथों में पहुंचाने का काम करने के निर्देश दिए। डीडीएम नाबार्ड हिमांशु साहू ने क्षमता सम्बद्ध ऋण योजना (प्री-पीएलपी) पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त बैठक मे पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा के वित्तीय वर्ष 2023-24 की गत तिमाही जून 2023 के मुद्दों पर समीक्षा की गई। आरसेटी द्वारा वर्ष 2023-24 में 27 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 675 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें आरसेटी द्वारा वर्ष 2023-24 में अब तक 5 कार्यक्रमों मे 131 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आरसेटी द्वारा अप्रैल 2010 से लेकर अब तक 294 प्रोग्रामों में 7748 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें से 5551 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना स्वरोजगार स्थापित कर लिया है। इनमें से 1850 प्रशिक्षणार्थियों ने बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है।
आरसेटी द्वारा वर्ष 2022-23 द्वारा औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि कौशल विकास निगम धर्मशाला द्वारा प्रायोजित किया गया बारे भी मे चर्चा की गई।
इस बैठक मे निदेशक पीएनबीआरसेटी गरिमा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र राजेश कुमार, डीडीएम एनआरएलएम प्रियांशु खाटी तथा विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।