रैहन क्षेत्र में खैर तस्कर सक्रिय ।
फतेहपुर / 10 जनवरी / रीता ठाकुर
बन मण्डल नूरपुर के तहत पड़ती बीट रैहन में आजकल खैर तस्कर सक्रिय हो गए हैं जोकि जंगल में खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाते हुए बनसम्पदा को खत्म करने पर उतारू हैं । बता दें बन विभाग की टीम ने बीती रात रैहन क्षेत्र के सकरी गांव के निकट नाका लगाया हुआ था ।
जिस दौरान टीम ने एक जीप को रोककर तलाशी ली तो जीप के अंदर 15 खैर के मोछे पाये गये ।जो कि बिना कागजात के थे। उन्होंने वाहन चालक को पकड़ लिया जबकि उसके साथ दो अन्य लोग थे वह मौके से फरार हो गए। उन्होंने इस बारे में पुलिस चौकी रैहन को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
व्यक्ति मौके से फरार, पुलिस कर रही गहनता से छानबीन
जानकारी के अनुसार वीरवार रात को वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने रैहन के निकट सकरी में एक नाके के दौरान एक गाड़ी से 15 मोछे खैर लकड़ी के बरामद किए हैं। इस दौरान दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए पुलिस इस बारे में गहनता से छानबीन कर रही है। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में गाड़ी के चालक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 379, 34 व वन अधिनियम 42, 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और गाड़ी के चालक मोहन सिंह निवासी रैहन को गिरफ्तार कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।