February 23, 2025

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में विश्व रक्तदान दिवस आयोजित

0

सोलन / 14 जून न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में विश्व रक्तदान दिवस आयोजित किया गया। यह जानकारी आज यहां बी.सी.सी समन्वयक राधा चौहान ने दी।

राधा चौहान ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। उन्होंने कहा कि मानव रक्त की कमी को केवल मानव रक्त ही पूरा कर सकता है। एनीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया जैसी बीमारियों से ग्रस्ति बच्चों को रक्त की अत्याधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में केवल रक्तदान ही बहुमूल्य मानवीय जीवन को बचा सकता है।

उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति जिनका वज़न 45 किलोग्राम से अधिक है, वह प्रत्येक तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से शारीरिक विकास एवं स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता।  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इसमें 08 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, नेहा द्वितीय तथा कंचन तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने इस अवसर पर रक्तदान के विषय में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापक व छात्र सहित 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *