12 जून को बिजली बंद

electricity disconnection logo
धर्मशाला / 9 जून / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 12 जून को 11 के.वी चड़ी फीडर लाइन की मुरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते विद्युत उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत गांव चड़ी, मैटी, डडियाला, डढम्भ, थरोट, राख, भटेच्छ, टुण्डु, ठारू और साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिल किया जाएगा, लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।