January 22, 2025

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

0

टोहाना / 05 जून / न्यू सुपर भारत

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग को कोर्ट कम्प्लेक्स की सड़कों व परिसर का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए।   एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर कहा कि हमे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए संकल्पित रहना चाहिए। भविष्य को लेकर पर्यावरण संरक्षण हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है, ऐसे में सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।

पेड़ पौधे पर्यावरण में फैले प्रदूषण को नियंत्रित करने में सक्षम हैं, इसलिए सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की जरूरत है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत लाभकारी है, यह हमें न केवल छाया व फल देते हैं बल्कि बरसात लाने में भी सहायक होते है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़े और जीवन में अधिक से अधिक पौधें लगाएं तथा पौधों का पालन पोषण भी करें। हमें अपने आसपास के पर्यावरण को समर्पित करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण बनाए रखे।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनकी देखभाल भी करें तथा दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने वन विभाग को कोर्ट कम्प्लेक्स की सड़कों व परिसर का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के दोनों तरफ पौधे लगाए जाए साथ ही सड़क पर सफेद पट्टी बनवाना भी सुनिश्चित किया जाए व कोर्ट कम्प्लेक्स में नियमित सफाई करवाईं जाए। इस मौके पर वन दरोगा सुरेन्द्र कुमार, वन दरोगा गोविंद, वन दरोगा कृष्ण, वन दरोगा सुखजीत, वन रक्षक रवि सैन, वन रक्षक असफाक, बलवान सिंह व नरेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *