December 23, 2024

ऑनलाइन पढ़ाई के सकारात्मक परिणाम आए सामने : उपायुक्त मनदीप कौर

0

फतेहाबाद / 5 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि आधुनिक डिजीटल युग में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज बढ़ा है और इस पढ़ाई के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मिशन बुनियाद के तहत पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन पढ़ाई से विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है।उपायुक्त सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय जाट धर्मशाला में स्थित सेवन स्पाईस बैंक्वेट हॉल में मिशन बुनियाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिला के शिक्षा के स्तर में काफी गुणात्मक सुधार हुआ है। जिला के विद्यार्थियों ने सुपर-100 में 52 सीटें प्राप्त करके जिला का नाम रोशन किया है। यहां के विद्यार्थी आईआईटी और नीट की परीक्षाओं में भी कामयाब हुए है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के बच्चों के लिए मिशन बुनियाद एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। मिशन बुनियाद से शिक्षा ग्रहण किए छात्रों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं को पास किया है। मिशन बुनियाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और वे अपने जीवन में कुछ करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि कामयाबी की नींव मेहतन होती है और इसके बल पर हर परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने उपायुक्त मनदीप कौर का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में मिशन बुनियाद विकल्प फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2018 में शुरू किए गए कोर्स में 13 बच्चों ने सुपर-100 में अपना स्थान प्राप्त किया था। जिला की तीन छात्राओं का आईआईटी दिल्ली और मुंबई में दाखिला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला के 52 विद्यार्थी सुपर-100 में सिलेक्ट हुए है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जरूरतमंद व योग्य बच्चों को प्रोत्साहित करके उन्हे उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है

ताकि ये बच्चे आईआईटी, जेईई व यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस वर्ष इस मिशन बुनियाद कार्यक्रम में 275 बच्चे चयनित हुए है। उन्होंने कहा कि जिला में मिशन बुनियाद के पहले दो सेंटर फतेहाबाद और टोहाना में खोले गए थे। अब दो और नये सेंटर भूना व भट्टू में खोले गए है।

कार्यक्रम में मिशन बुनियाद विकल्प फाउंडेशन के प्रबंधक प्रदीप ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सेंटरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, प्राचार्य टेकचंद शर्मा सहित मिशन बुनियाद के चयनित बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *