सांसद ने बाल उद्यान का किया लोकार्पण

मंडी / 04 जून / न्यू सुपर भारत
सांसद प्रतिभा सिंह ने भीमा काली मंदिर परिसर में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में बाल उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा की राजा वीरभद्र सिंह का हिमाचल के विकास में अमूल्य योगदान रहा है। उनकी स्मृतियों को आम जनमानस ने संजो कर रखा है इसी दिशा में मंडी का बाल उद्यान भी अपनी सार्थकता सिद्ध करेगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर, चंपा ठाकुर पूर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान, भीमा काली संस्थान के प्रधान पुष्पराज, उपप्रधान लालचंद, सचिव रमेश, महासचिव रमेश, सचिव हिमाचल कांग्रेस अलकनंदा होंडा, जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महासचिव शशि शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्रु, पार्षद राजेंद्र मोहन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।