April 28, 2025

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चलो चंबा अभियान का कैलेंडर आफ इवेंट किया लांच

0

चंबा / 3 जून / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ज़िला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के तीसरे संस्करण का कैलेंडर आफ इवेंट -2023 को बचत भवन चंबा से लांच किया ।
कैलेंडर आफ इवेंट में चलो चंबा अभियान के तहत वर्ष 2023 -24 के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न 35 गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई है ।

ज़िला में पर्यटन विकास को लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए चलो चंबा अभियान की सराहना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इससे न केवल ज़िला के अनछुए पर्यटन स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र पर उजागर हो रहे हैं अपितु यह अभियान लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध करवा रहा है ।

उन्होंने यह भी कहा कि चलो चंबा अभियान से जिला की समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली परंपराएं, कला एवं शिल्प, मेले-त्योहार, वन संपदा , नैसर्गिक सौंदर्य , ग्रामीण जीवन के साथ इवेंट ऑफ कैलेंडर में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला, विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा, फूल यात्रा, स्नो फेस्टिवल इत्यादि को भी शामिल किया गया है ।

पर्यटकों को इवेंट ऑफ कैलेंडर के माध्यम से चंबा में होने वाले विभिन्न त्योहारों व मेलों इत्यादि की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज नैयर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *