December 23, 2024

शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बेटियों ने वर्चस्व किया कायम: प्रतिभा

0

मंडी / 02 जून / न्यू सुपर भारत

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बेटियों ने अपना वर्चस्व कायम किया है। सरकार द्वारा बेटियों को खेलों के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड तथा राजकीय उच्च विद्यालय डोलधार में अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियोें ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया है।

वर्तमान में मैरी कॉम, मीराबाई चानू, बबीता फागोट जैसी महिला खिलाड़ी आज छात्राओें के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना आदि गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ पढ़ाई भी अच्छे से करें आगे बढ़े एवं अपने अभिभावकों एवं समाज को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर सांसद प्रतिभा सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सांसद प्रतिभा सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैदेवी के साइंस ब्लॉक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फंगवास की साइंस लैब,  सब्जी मंडी धनोटु और 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोकनिर्माण विभाग के निमार्णाधीन विश्राम गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड के निर्माणाधीन भवन के कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

धनोटू में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
धनोटू में नाचन विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी विभागों के अधिकारियों ने संबंधित विभागों के विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सांसद ने सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 फंगवास में पंचायत भवन तथा सामुदायिक भवन का शिलान्यास
सांसद ने 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत फंगवास के पंचायत भवन व समुदायिक भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन के लिए भूमि दान करने वाले नंदलाल को भी सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद:
कांग्रेस प्रत्याशी नाचन विधानसभा क्षेत्र नरेश चौहान,  सिराज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव कांग्रेस चेतराम ठाकुर, निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सरकारी बैंक लाल सिंह कौशल, प्रदेश महासचिव केशव नायक, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शशी शर्मा, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हिरेंद्र सेन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सिराज तरुण ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाचन नीलमणि ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, व्यापार मंडल प्रधान प्रकाश गुप्ता, जिला मंडी सेवादल अध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू,   प्रधान ग्राम पंचायत भौर हल्का राम, प्रधान ग्राम पंचायत फंगवास लेख राज, प्रधान ग्राम पंचायत डोलधार सीता राम।

कार्यकारी एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी, एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट, बीडीओ धनोटू मान सिंह, तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी चमन ठाकुर, एसडीओ आईपीएच पूनम सैनी, एसडीओ विद्युत विभाग राजन गॉड, सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार बीडीओ  धनोटू, कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड ओम प्रकाश चौहान, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैदेवी देवी ममता देवी, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च पाठशाला ढोलधार चमन लाल धीमान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *