December 24, 2024

शिमला जिला के पांच स्थानों में 8 जून को मेगा मॉकड्लि – शिवम प्रताप सिंह

0

शिमला / 2 मई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज बचत भवन में जिला स्तरीय ऑरियेंटेशन व समन्वय कान्फ्रैंस का आयोजन किया गया। उन्हांेने बताया कि 8 जून, 2023 को  शिमला के मल्याणा ,रोहडू, रामपुर चौपाल, ठियोग के चिन्हित पांच स्थानो पर संभावित बाढ और भूस्खलन के दृष्टिगत मॉकड्रिल  होगी।

उन्होंने संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मॉकड्लि में वास्तविक आपदा से निपटने जैसे ही प्रबंध किए जाने चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा घटित होने की स्थिति को रोका नहीं जा सकता लेकिन समय रहते आवश्यक प्रबंध करने से उत्पन्न स्थिति से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। मार्कड्लि आयोजन का यही उद्देश्य हैं ताकि आपद स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास कर सम्बद्ध विभाग अपनी मशीनरी व मैन पांॅवर को पूर्णतया चुस्त-दुरूस्त व सक्रिय रखे।

उन्होंने उपस्थित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सम्बद्ध उपमंडलांे में मार्कड्लि के लिए चिन्हित स्थलों पर आयोजन की पूरी तैयारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मॉकड्लि की निर्धारित तिथी व  आयोजन सम्बन्धी तैयारियों में स्थानीय लोगों की सहभागिता दर्ज करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जहां इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने बारे सम्बद्ध विभागों में आपसी समन्वय व  तालमेल स्थापित करना है वहीं समाज के आम लोगों में जागरूकता लाना भी  है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान,. सहायक आयुक्त डॉ.पूनम., उपमंडलाधिकारी  रोहडू, रामपुर चौपाल, ठियोग तथा सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *