December 23, 2024

मंडियों से उपज उठान कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी

0

झज्जर / 14 मई / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि  झज्जर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों के उठान कार्यों में तेजी लाई जा रही है,जिससे खरीदी गई उपज  को जरूरत अनुसार भंडारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले की मंडियों से एक लाख 26 हजार 710 मीट्रिक टन गेहूं और 21 हजार 368 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। वहीं मंडियों में  एक लाख 41 हजार 293 मीट्रिक टन गेहूं व 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है।  उन्होंने कहा कि अब धीरे धीरे आवक में कमी आ रही है।

डीसी ने बताया कि  गेहूं फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत झज्जर अनाज मंडी में 27858  मीट्रिक टन, बादली में 6159 मीट्रिक टन, ढाकला में 8217 मीट्रिक टन, बेरी में 40 हजार 873 मीट्रिक टन, मातनहेल में 10388 मीट्रिक टन, माजरा दूबलधन केंद्र पर 18 हजार 707 मीट्रिक टन, छारा में 12811 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ में 754 मीट्रिक टन, आसौदा में 6611 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र में 8915 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।

उन्होंने सरसों खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले में अब तक कुल 33 हजार 494 मीट्रिक टन सरसों की खरीद दर्ज की गई है। उन्होंने दोहराया कि उपज का उठान कार्य प्रतिदिन चल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित  खरीद प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है।उन्होंने खरीद एजेसिंयों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जारी समय सीमा मेंं किसानों की फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *