उपायुक्त मनदीप कौर ने लघु सचिवालय में प्रदेश के पहले डिजिटल बैंकिंग यूनिट की रखी आधारशिला
फतेहाबाद / 9 मई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिटल बैंकिंग यूनिट की श्रृंखला में फतेहाबाद के लघु सचिवालय में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हरियाणा के पहले डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) का शिलान्यास उपायुक्त मनदीप कौर द्वारा किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शुरू की जा रही यह यूनिट पूरी तरह से डिजिटल होगी और प्रदेश का यह पहला यूनिट है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि डिजिटल भारत की ओर बढ़ते कदम में यह यूनिट कारगर सिद्ध होगी और ग्राहकों को बैंक से जुड़े हुए हर बड़े-छोटे काम खुद कर सकेंगे।
उन्होंने आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ते हुआ एक नया कदम बताते हुए कहा कि आधुनिक युग में डिजिटल व्यवस्था अति आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि इस डीबीयू के खुलने से बैंकिंग सेवाएं आसान हो जाएंगी। उन्होंने बैंक से आह्वान किया कि वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उसके क्रियान्वयन में प्राथमिकता दें। गरीबों को ऋण व अन्य सुविधाएं देने के लिए बैंक आगे आएं।
क्या होती है डीबीयू:-
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के जरिये आप बैंकिंग की कई सुविधाओं का फायदा खुद ही उठा सकते हैं। इस यूनिट पर कैश निकासी और जमा करा सकते हैं। इसके साथ ही आप अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं। अगर निवेश में रुचि रखते हैं तो फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी या रेकरिंग डिपोजिट करा सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल लोन, पासबुक प्रिंटिंग, डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड सर्विस, बैलेंस पूछताछ और फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त मनदीप कौर ने अंतरराष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह ढाका को बैंक की ओर से 38 हजार 400 रुपये का चेक भी वितरित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल हेड राजीव रंजन प्रसाद व डिप्टी रीजनल हेड भूपेंद्र रोहिल्ला, मुख्य ब्रांच हेड रविंद्र सिंह, एडवोकेट महेंद्र धारनिया, सरपंच राज कुमार बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्राहक और अधिकारी मौजूद रहे।