डाॅ. शांडिल ने राधा स्वामी सत्संग में लिया भाग
सोलन / 07 मई / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन के रबौन स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में आयोजित 02 दिवसीय सत्संग समागम में भाग लिया। उन्होंने राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख महाराज जी द्वारा प्रदत्त सत्संग का श्रवण किया।
प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष एवं मण्डी लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ए.पी.एम.सी सोलन के पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे।